3.1.17

शिक्षामित्रों को मिले 30 हजार रुपये मानदेय, शिक्षामित्रों का विकास भवन पर चल रहा क्रमिक अनशन

शिक्षामित्रों को मिले 30 हजार रुपये मानदेय, शिक्षामित्रों का विकास भवन पर चल रहा क्रमिक अनशन

सीतापुर : मानदेय बढ़ाये जाने की मांग को लेकर शिक्षामित्रों का विकास भवन पर चल रहा क्रमिक अनशन सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। शिक्षामित्रों का कहना है कि उन्हें प्रतिमाह कम से कम 30 हजार रुपये मानदेय के रूप में दिये जाएं। जिससे शिक्षामित्र अपने परिवार की जीविका सुचारू रूप से चला सके।
1शिक्षामित्र आलोक सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को समान कार्य और समान वेतन की व्यवस्था लागू करते हुए मानदेय बराबर देने की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर शासन ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे। उनका कहना है कि शासन प्रशासन के उपेक्षात्मक रवैये से विवश होकर असमायोजित शिक्षामित्र इस भीषण ठंड ने विकास भवन धरना स्थल पर गांधीवादी तरीके से अपना आंदोलन चला रहे हैं। इस मौके पर जय प्रकाश शास्त्री, सरिता सिंह, रीता सिंह, अखिलेश यादव, सरिता यादव कल्पराज, गुड्डू सिंह, अन्नू त्रिपाठी, पुष्पा देवी, रईस अहमद, आनंद मिश्र, कफील आदि मौजूद रहे।