एटा। जिले के अलीगंज कस्बे में गुरुवार सुबह 9.30 बजे भीषण सड़क हादसे में मारे गए 14 बच्चों की मौत पर शुक्रवार को भी कार्रवाई की गई। एसपी ने स्कूल प्रबंधक और ¨प्रसपल के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुवार को इस मामले में जिलाधिकारी ने अलीगंज एबीएसए, एनपीआरसी को निलंबित कर दिया था।मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के स्कूल एसबीएन की बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। बस उऩ्हें लेकर कॉलेज की ओर जा रही थी कि उसके सामने तेजगति से एक ट्रक आई और बस ने टर्न लिया। इतने में ही हादसा हो गया। हादसा रामपुर रोड असदपुर गांव के पास हुआ। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। मृतक बच्चों के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर ही 13 बच्चों की मौत हो गई। थी प्रशासन ने भी ड्राइवर सहित 14 मौतों की पूष्टि कर दी है। 27 सीटर बस में 40 बच्चे सवार थे। घटना में देर शाम तक जिलाधिकारी शम्भूनाथ ने बिना मान्यता स्कूल संचालन के मामले में अलीगंज एबीएसए श्रीकांत पटेल, एनपीआरसी अशोक शाक्य को निलंबित कर दिया। डीएम ने दोनों को इस मामले में लापरवाही बरतने का दोषी पाया है। शुक्रवार को एसपी राजीव कृष्ण ने बिना मान्यता स्कूल संचालन के मामले में स्कूल प्रबंधक और ¨प्रसपल के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज कर दिया है।