4.1.17

*5 राज्यो में आज से आचार संहिता लागू*

*5 राज्यो में आज से आचार संहिता लागू*

★ उत्तर प्रदेश पंजाब उत्तराखंड गोवा और मणिपुर में होंगे चुनाव।
★ EVM और बैलेट पेपर पर लगेंगे उम्मीदवार के फोटो
★ उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 28 लाख
★मणिपुर और गोवा के लिए 20 लाख खर्च की सीमा
★ उम्मीदवार बैंक में अपना अकाउंट खुलवा लेंगे , 20000 से ऊपर की खर्च की पेमेंट चेक से करनी होगी
★ उम्मीदवारों को बताना होगा कि उन पर पानी बिजली और किराए का कोई बकाया बाकी नहीं है
★ स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी
★ सोशल मीडिया के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की कोशिश
★ विभिन्न चैनलों पर चलाए जाने वाले पेड न्यूज़ पर चुनाव आयोग की रहेगी नजर
★चुनाव आयोग में पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान किया, इसी के साथ पांच राज्यों में आचार संहिता लागू।
★ प्रत्याशियों को भारतीय नागरिकता का शपथ पत्र देना होगा
★ प्रत्याशियों को बकाया का भी शपथ पत्र देना होगा
★ चुनाव प्रचार में प्लास्टिक की सामग्री के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी
★ लाउडस्पीकर का इस्तेमाल रात 10:00 बजे से 6:00 बजे तक नहीं होगा
★ सभी राज्यों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे
★ गोवा में डेट ऑफ नोटिफिकेशन 11 जनवरी,  नामांकन की अंतिम तिथि 18 जनवरी, गोवा में चुनाव की तिथि 4 फरवरी 2017। गोवा में 40 सीटों पर चुनाव होगा
★ पंजाब में 11 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा, नामांकन की अंतिम तिथि 18 जनवरी, पंजाब राज्य में चुनाव 4 फरवरी 2017 को होंगे।

★ उत्तराखंड में 70 सीटों पर चुनाव होंगे। नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 20 जनवरी। नामांकन की अंतिम तिथि 27 जनवरी होगी। उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव 15 फरवरी को होगा।

★ मणिपुर में 60 सीटों पर चुनाव होगा। यहां चुनाव 2 चरण में होंगे। पहले चरण में 30 सीटों का चुनाव होगा जिसका नोटिफिकेशन 8 फरवरी को घोषित होगा पांच चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 16 फरवरी और चुनाव की तिथि 4 मार्च को होगी। मणिपुर राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन फरवरी को जारी किए जाएंगे नामांकन की अंतिम तिथि 18 फरवरी होगी और चुनाव की तिथि 8 मार्च होगी।

★ *उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर चुनाव होंगे। 7 चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। पहले चरण में 73 सीटों के लिए मतदान कराए जायेंगे जिनमे 15 जिले शामिल होंगे,, चुनाव की तिथि 11 फरवरी होगी।*

*दूसरे चरण का नोटिफिकेशन 20 जनवरी को लागू होगा नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी होगी और चुनाव 15 फरवरी को होंगे। इस चरण में उत्तराखंड के पास वाले जिलों में चुनाव होंगे*

*तीसरे चरण में 69 सीटों पर मतदान कराया जाएंगे नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 24 जनवरी अंतिम तिथि 30 जनवरी जिसकी चुनाव तिथि 4 फरवरी है।*

*चौथे चरण 53 सीटों के लिए चुनाव होंगे जिसका नोटिफिकेशन 30 जनवरी, नामांकन की अंतिम तिथि 6 फरवरी, चुनाव की तिथि 23 फरवरी होगी।*

*पांचवें चरण के चुनाव में 52 सीटों के लिए चुनाव होंगे और इसमें 11 जिले शामिल हैं, इसके नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 2 फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि 9 फरवरी चुनाव की तिथि 27 फरवरी को होगी।*

*छठवे चरण में 49 सीटों के लिए चुनाव होगा इसमें साथ जिले शामिल है नोटिफिकेशन 8 फरवरी को जारी होगा नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी, चुनाव की तिथि 4 मार्च है।*

*अंतिम सातवें चरण के नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 11 फरवरी को जारी होगी नामांकन की अंतिम तिथि 18 फरवरी और चुनाव की तिथि 8 मार्च को होगा 7 जिलो का चुनाव होगा।*

★ *मतगणना सभी राज्यो की एक साथ11 मार्च को सामूहिक रुप से होगी।*