मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम स्कूलों को शिक्षक नहीं मिल सके। सरकार ने 2016-17 सत्र से ही मंडल मुख्यालयों पर एक-एक समाजवादी अभिनव स्कूल खोले थे। इलाहाबाद में 23 अप्रैल 2016 को दांदूपुर चाका में सीएम ने स्कूल का उद्घाटन किया था।
सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इन स्कूलों में पहले सत्र में कक्षा 6 से 9 तक बच्चों को प्रवेश दिया गया। शुरूआत में राजकीय विद्यालय के शिक्षकों को इस स्कूल से संबद्ध कर पढ़ाई शुरू की। 24 अगस्त को पद सृजन हुआ और अस्थायी (एडहॉक) रूप से नियुक्ति के आदेश दिए गए।
प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, एलटी ग्रेड शिक्षकों के अलावा नॉन-टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति 29 फरवरी 2017 तक करने की योजना थी। लेकिन चार महीने बाद भी नियुक्ति नहीं हो सकी है। प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों में एक-एक स्कूल खोले गए हैं।
सृजित पदों की अर्हता, पद नाम, वेतन बैंड व वेतन ग्रेड आदि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उक्त पदों के लिए तय सेवा शर्तों के अनुसार लागू किया गया है।
प्रत्येक स्कूल में एक प्रिंसिपल व 10 प्रवक्ता
प्रत्येक समाजवादी अभिनव स्कूल में एक प्रिंसिपल, 10 प्रवक्ता और सात एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रस्तावित है। दो क्लर्क और पांच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी रखे जाने हैं।
फिलहाल शिक्षकों को अटैच कर करवा रहे पढ़ाई
अभिनव स्कूल में फिलहाल राजकीय विद्यालय के शिक्षकों को अटैच कर पढ़ाई कराई जा रही है। इलाहाबाद में प्रिंसिपल समेत 11 शिक्षक संबद्ध है। कक्षा 6 से 9 तक 290 सीट में से 262 पर बच्चों ने प्रवेश लिया है।
इनका कहना है
समाजवादी अभिनव स्कूल में फिलहाज राजकीय विद्यालय के शिक्षकों को संबद्ध कर पढ़ाई कराई जा रही है। इन स्कूलों में शिक्षक 9342 एलटी ग्रेड भर्ती के जरिए आएंगे।
कोमल यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक
सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इन स्कूलों में पहले सत्र में कक्षा 6 से 9 तक बच्चों को प्रवेश दिया गया। शुरूआत में राजकीय विद्यालय के शिक्षकों को इस स्कूल से संबद्ध कर पढ़ाई शुरू की। 24 अगस्त को पद सृजन हुआ और अस्थायी (एडहॉक) रूप से नियुक्ति के आदेश दिए गए।
प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, एलटी ग्रेड शिक्षकों के अलावा नॉन-टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति 29 फरवरी 2017 तक करने की योजना थी। लेकिन चार महीने बाद भी नियुक्ति नहीं हो सकी है। प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों में एक-एक स्कूल खोले गए हैं।
सृजित पदों की अर्हता, पद नाम, वेतन बैंड व वेतन ग्रेड आदि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उक्त पदों के लिए तय सेवा शर्तों के अनुसार लागू किया गया है।
प्रत्येक स्कूल में एक प्रिंसिपल व 10 प्रवक्ता
प्रत्येक समाजवादी अभिनव स्कूल में एक प्रिंसिपल, 10 प्रवक्ता और सात एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रस्तावित है। दो क्लर्क और पांच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी रखे जाने हैं।
फिलहाल शिक्षकों को अटैच कर करवा रहे पढ़ाई
अभिनव स्कूल में फिलहाल राजकीय विद्यालय के शिक्षकों को अटैच कर पढ़ाई कराई जा रही है। इलाहाबाद में प्रिंसिपल समेत 11 शिक्षक संबद्ध है। कक्षा 6 से 9 तक 290 सीट में से 262 पर बच्चों ने प्रवेश लिया है।
इनका कहना है
समाजवादी अभिनव स्कूल में फिलहाज राजकीय विद्यालय के शिक्षकों को संबद्ध कर पढ़ाई कराई जा रही है। इन स्कूलों में शिक्षक 9342 एलटी ग्रेड भर्ती के जरिए आएंगे।
कोमल यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक
IN ENGLISH:
Chief Minister Akhilesh Yadav, the teacher could not dream schools. 2016-17 season, the divisional headquarters of the government on the one socialist innovative school opened. April 23 2016, in Allahabad Dandupur Chaka CM inaugurated the school.
CBSE affiliated schools from Class 6 to 9 in the first session, the children were admitted. Initially, state school teachers of the school of education associate. August 24 temporary posts and (ad hoc) ordered the appointment.
Principal, spokesman, LT grade teachers than non-teaching staff, 29 February 2017, it was planned to appoint. But after four months has not been appointed. All state schools have been opened, one in 18 divisional headquarters.
Qualification for post creation, job title, salary band and above pay grade and state posts in secondary schools has been implemented in accordance with the conditions set for the service.
Each school has a principal and 10 spokes
Each school has a principal socialist Innovation, 10 spokes and LT grade seven teachers have proposed. Two clerks and class IV employees, five are held.
Currently, teachers are undergoing studies attached
Government school teachers in the school at present innovative studies are being attached. 11 is associated with the principal teacher in Allahabad. Class 6 through 9 of the 290 seats on 262 children are enrolled.
They say
Innovative school Filhaj socialist state school teachers are being taught to associate. 9342 LT-grade teacher in these schools will be recruited through.
Gentle Yadav, district inspector of schools