जागरण संवाददाता, गोरखपुर : परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की छात्रों के भविष्य पर भी भारी पड़ने लगी है। अब तो वह विभाग के कार्यक्रमों को भी गंभीरता से नहीं ले रहे। सोमवार को ही पिपराइच के ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर आयोजित आरटीई (राइट टू एजुकेशन) मेला में जब बीएसए पहुंचे, तो लापरवाही की पोल खुल गई। मेले में अव्यवस्था देख बीएसए भड़क उठे। उन्होंने जिम्मेदार लोगों को फटकार लगाई और कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए।
पिपराइच संवाददाता के अनुसार मेला के आयोजकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। मुख्य अतिथि दोपहर 12.45 बजे के आसपास बीआरसी पहुंचे। उद्घाटन आदि की औपचारिकताओं के बाद जब वह विज्ञान प्रदर्शनी में पहुंचे, तो उनके भी कान खड़े हो गए। ब्लाक स्तरीय प्रदर्शनी में सिर्फ दो टेबल पर ही मॉडल प्रस्तुत किए गए थे।
टेबलों पर छात्र नहीं बल्कि अध्यापक खड़े थे। यह देख बीएसए नाराज हो उठे और मौके पर ही जिम्मेदार अधिकारी और समन्वयकों को फटकार लगाने लगे। उनका कहना था कि आयोजन के नाम पर खानापूरी नहीं करनी है। छात्रों को तैयार कीजिए, इसके बाद प्रदर्शनी लगाइये। नहीं चलेगी।
उन्होंने कहा कि दोबारा ठीक ढंग से मेला आयोजित होने पर ही वह यहां आएंगे। इसके बाद वह कार्यक्रम से चले गए। हालांकि, शिक्षक संघ के कुछ पदाधिकारियों ने बीएसए को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी और सह समन्वयक आदि कमियां छिपाते नजर आए।
पिपराइच बीआरसी पर जिम्मेदारों को फटकार लगाते बीएसए। जागरण’ मेले में अव्यवस्था देखकर भड़के, लगाई जिम्मेदारों को फटकार’ दो ही टेबल पर लगी थी प्रदर्शनी, छात्रों की जगह खड़े थे अध्यापक
पिपराइच संवाददाता के अनुसार मेला के आयोजकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। मुख्य अतिथि दोपहर 12.45 बजे के आसपास बीआरसी पहुंचे। उद्घाटन आदि की औपचारिकताओं के बाद जब वह विज्ञान प्रदर्शनी में पहुंचे, तो उनके भी कान खड़े हो गए। ब्लाक स्तरीय प्रदर्शनी में सिर्फ दो टेबल पर ही मॉडल प्रस्तुत किए गए थे।
टेबलों पर छात्र नहीं बल्कि अध्यापक खड़े थे। यह देख बीएसए नाराज हो उठे और मौके पर ही जिम्मेदार अधिकारी और समन्वयकों को फटकार लगाने लगे। उनका कहना था कि आयोजन के नाम पर खानापूरी नहीं करनी है। छात्रों को तैयार कीजिए, इसके बाद प्रदर्शनी लगाइये। नहीं चलेगी।
उन्होंने कहा कि दोबारा ठीक ढंग से मेला आयोजित होने पर ही वह यहां आएंगे। इसके बाद वह कार्यक्रम से चले गए। हालांकि, शिक्षक संघ के कुछ पदाधिकारियों ने बीएसए को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी और सह समन्वयक आदि कमियां छिपाते नजर आए।
पिपराइच बीआरसी पर जिम्मेदारों को फटकार लगाते बीएसए। जागरण’ मेले में अव्यवस्था देखकर भड़के, लगाई जिम्मेदारों को फटकार’ दो ही टेबल पर लगी थी प्रदर्शनी, छात्रों की जगह खड़े थे अध्यापक