24.1.17

छात्र पर चली छड़ी तो प्रबंधन की होगी खाट खड़ी

जासं, इलाहाबाद : सीबीएसई के स्कूलों में अब छात्र की पिटाई किए जाने को बोर्ड गंभीरता से लेगा। ऐसी शिकायत मिलने पर बोर्ड संबंधित शिक्षक के साथ उस स्कूल के प्रबंधन पर भी सख्त कार्रवाई करेगा। विद्यार्थी को पीटने पर स्कूल प्रबंधन को अर्थदंड के रूप में 25 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है और अगर यह साबित हो गया कि बच्चे को जानबूझकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया है तो ऐसा करने वाले शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। 1सीबीएसई बोर्ड ने इस तरह की शिकायतों के लिए टोल फ्री
नंबर जारी किया है। दरअसल विभिन्न जिलों से प्राप्त हो रही शिकायतों के मद्देनजर यह कदम उठाया है। इस संबंध में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबंधित स्कूलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। 1गंगा गुरुकुलम की प्रिंसिपल अल्पना डे ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों के हित में आए दिन कुछ न कुछ नया कदम उठाता है।