17.3.17

ईसीसी में प्राचार्य व शिक्षक को बंधक बनाया, कॉलेज परिसर में शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर हंगामा

यूइंग क्रिश्चियन कालेज में गुरुवार को दिन भर हंगामा चला। कालेज में भगत सिंह की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष गोपाल पांडेय व छात्रनेताओं ने प्रदर्शन कर प्राचार्य एम मैसी समेत अध्यापकों को
बंधक बना लिया। 1ईसीसी परिसर में शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगाने की मांग कर कई दिनों से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। कई दौर की बातचीत के बाद प्राचार्य ने मूर्ति स्थापित किए जाने से इन्कार कर दिया था। इसी मांग को लेकर गुरुवार को छात्रनेताओं ने हंगामा किया। अध्यक्ष गोपाल पांडेय के साथ इविवि छात्रसंघ समेत अन्य महाविद्यालयों के छात्रनेता भी ईसीसी पहुंच गए। मुख्य गेट का ताला बंद कर दिया। प्राचार्य समेत अन्य अध्यापकों के बंधक बनाए जाने से खलबली मच गई। देर रात तक मामले को लेकर हंगामा चलता रहा। आखिरकार एएसपी के आश्वासन के बाद प्राचार्य की छात्रनेताओं से बात हुई और तब मामला शांत हुआ। संबंधित पेज09।’>>कॉलेज परिसर में शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर हंगामा 1’ छात्रों ने सभी गेटों पर लगा दिया ताला, कॉलेज पहुंची पुलिस ने संभाले हालातईसीसी के गेट पर ताला लगाते छात्र।