17.3.17

इलाहाबाद में एक केंद्र की परीक्षा निरस्त: यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सत्ता परिवर्तन का असर

जासं, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सत्ता परिवर्तन का असर दिखा। हर जगह सख्ती नजर आई। इलाहाबाद, कौशांबी व प्रतापगढ़ में 45 नकलची पकड़े गए। 26,317 परीक्षार्थियों ने परीक्षा ही छोड़ दी। इलाहाबाद में एक केंद्र की परीक्षा निरस्त कर काली सूची में डाल दिया गया। 1इलाहाबाद के करछना के
धरवारा स्थित लालबहादुर शास्त्री कालेज में इंटर की परीक्षा में अनियमितताएं मिलीं तो परीक्षा निरस्त कर दी गई। जिले में हाईस्कूल में 15, 218 छात्र-छात्रओं की गैरहाजिरी दर्ज की गई। प्रतापगढ़ में पट्टी स्थित कर्मा देवी कालेज भरोखन में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे अजय को सचल दल ने पकड़ लिया। वह यशोदा नंदन इंटर कालेज डम्मर नगर के हाईस्कूल छात्र रशीद के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पहली पाली में हाईस्कूल के 7296 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिले में दो छात्रएं नकल करते पकड़ी गईं। कौशांबी में पहली पाली में 3803 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। यहां दो छात्र अनुचित संसाधन का प्रयोग करते पाए गए।