23.3.17

अंकपत्र पर शैक्षिक उपलब्धि के साथ सह शैक्षिक उपलब्धि का विवरण भी होगा दर्ज: कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय स्कूलों में भी नौनिहालों को परीक्षा में ग्रेड

देवरिया : कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय स्कूलों में भी नौनिहालों को परीक्षा में ग्रेड मिलेगा। कक्षा एक से आठ तक बच्चों को तीन अलग-अलग रंगों में प्रगति पत्र दिए जाएंगे। कक्षा एक व दो के लिए गुलाबी, कक्षा तीन से पांच तक के लिए पीला और कक्षा छह से आठ तक के लिए आसमानी रंग के प्रगति पत्र छात्रों में वितरित 
किए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जिले के सभी परिषदीय स्कूलों को प्रगति पत्र उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी गई है।1जिले के सभी मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं में वार्षिक परीक्षा 18 मार्च से शुरू हो गई है, जो 23 मार्च तक चलेगी। कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं में 169194 व कक्षा छह से आठ तक की कक्षाओं में 45355 नौनिहाल परीक्षा दे रहे हैं। कक्षा एक में केवल मौखिक परीक्षा व कक्षा दो व तीन में लिखित व मौखिक परीक्षा का अधिभार 50-50 फीसद होगा। 1कक्षा चार व पांच में लिखित व मौखिक परीक्षा का अधिभार 70 और 30 फीसद होगा। कक्षा छह, सात व आठ में केवल लिखित परीक्षा का है। कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाएं न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर व कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाएं ब्लाक संसाधन केंद्र पर व शेष उत्तर पुस्तिकाएं विद्यालय स्तर पर जांच की जाएगी। परीक्षा में 91 से 100 फीसद तक अंक प्राप्त करने पर ए ग्रेड, 76-90 के बीच बी ग्रेड, 75-56 के बीच सी ग्रेड, 41-55 के बीच डी ग्रेड व इससे कम अंक प्राप्त करने पर ई-ग्रेड दिया जाएगा। प्रगति पत्र पर शैक्षिक उपलब्धि के साथ सह-शैक्षिक उपलब्धि का भी विवरण दर्ज होगा।1इन रंगों में दिया जाएगा छात्रों को प्रगति पत्र ’ जागरण’ परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को ग्रेड मिलेगा1’ कक्षा दो -तीन में लिखित व मौखिक परीक्षा का अधिभार 50-50 फीसदपरिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा-एक से आठ तक के छात्रों के लिए तीन रंग में प्रगति पत्र प्रकाशित कराया गया है। प्रगति पत्र जल्द ही जिले के सभी परिषदीय स्कूलों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।1ओपी शर्मा, जिला समन्वयक प्रशिक्षण