23.3.17

अब दिव्यांगों को गांवों के स्कूलों में मिलेगी शिक्षा

कौशांबी : जिले के दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई के लिए भटकना नहीं होगा। गांव के प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में उन्हें शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए मास्टर ट्रेनरों  द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वह दिव्यागों को आसानी से शिक्षा दे सकेंगे। सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित की जा रही 
समेकित शिक्षा के अंतर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए बुधवार से जिला मुख्यालय के डायट हाल में प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर विकास पांडेय ने कहा कि पांच दिन तक शिक्षकों को विशेष जानकारी दी जाएगी। इसके बाद संबंधित शिक्षक दिव्यांग बच्चों को भी शिक्षित कर सकेंगे। कहा कि पठन-पाठन के लिए उन्हें बुक व किताबें भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिला विकलांग कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर शिक्षक राजीव, पुष्पेद्र, इरशाद अहमद, कृष्ण कुमार, रामबहादुर, अनिल आदि मौजूद रहे।