16.3.17

चूके तो गैरहाजिर हो जाएगा परीक्षा केंद्र: हर पाली की परीक्षा के बाद वेबसाइट के जरिये रिपोर्ट भेजने के निर्देश, निर्देश न मानने वाले केंद्र दो पालियों की रिपोर्ट एक साथ न भेज सकेंगे

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 में कॉपियों की अदला-बदली रोकने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। हर केंद्र को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर गैरहाजिर परीक्षार्थियों की रिपोर्ट अपलोड करने के कड़े निर्देश हैं। कहा गया है कि एक पाली की परीक्षा खत्म होते ही इसे अपडेट किया जाए। ऐसा न करने वाले परीक्षा केंद्र खुद ही गैरहाजिर हो जाएंगे, क्योंकि वह दोनों पालियों की एक साथ वेबसाइट पर फीडिंग नहीं कर सकेंगे।1यूपी बोर्ड की परीक्षा में पिछली बार गैरहाजिर छात्र-छात्रओं पर नजर रखने को परीक्षा मोबाइल एप का प्रयोग हुआ लेकिन, वह कारगर नहीं रहा। इस बार बोर्ड ने अपने सिस्टम पर ऐतबार किया है। इसके लिए बीते वर्ष जारी हुई परीक्षा नीति में विस्तार से जिक्र किया गया। शासन ने उन्हीं विद्यालयों को केंद्र बनाने का निर्देश दिया, जहां कंप्यूटर, आपरेटर, जेनरेटर व इंटरनेट आदि का इंतजाम हो, ताकि वह परीक्षा के दौरान अनुपस्थित
परीक्षार्थियों की रिपोर्ट आसानी से भेज सके। इसका असर रहा कि जिन स्कूलों में इंतजाम नहीं थे, उन्होंने तुरत-फुरत उसे पूरा कर लिया। असल में बोर्ड प्रशासन को हर साल यह सूचनाएं मिलती रही हैं कि परीक्षा के दौरान कॉपियां बदल जाती हैं, इसके लिए कोडिंग का प्रबंध हुआ। इसी तरह परीक्षा के बाद केंद्र व्यवस्थापक गैर हाजिर परीक्षार्थियों को हाजिर होने की रिपोर्ट भेजते रहे हैं। इसे रोकने के लिए हर दिन रिपोर्ट मांगने का निर्देश हुआ है। 1बोर्ड की ओर से हर विद्यालय को कक्षा 9 व 11 के पंजीकरण और हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा फार्म भरने के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड दिया गया है। उसी का इस्तेमाल इस बार परीक्षा में भी हो रहा है। हर केंद्र को विषयवार परीक्षार्थियों की सूचना अपलोड कर दी गई है। केंद्रों को एक पाली की परीक्षा खत्म होते ही गायब रहने वाले परीक्षार्थियों की सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर देनी है। इसमें परीक्षार्थी का अनुक्रमांक आदि दिखेगा उसी के आगे केवल रिमार्क भर देना है। यदि किसी केंद्र ने पहली पाली की परीक्षा के बाद यह प्रक्रिया पूरी नहीं की तो दूसरी पाली खत्म होने पर वह पहली पाली की सूचना अपलोड नहीं कर सकेगा, क्योंकि उस समय वेबसाइट पर दूसरी पाली के विषय के परीक्षार्थी दिखेंगे। लापरवाही करने पर पूरा केंद्र की गैरहाजिर हो जाएगा। 1यही नहीं केंद्रों को गायब परीक्षार्थी की सूचना अपलोड करने के बाद उसकी दो प्रिंट भी निकालनी होगी। एक को उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल में लगाना होगी, जबकि दूसरी को रिकॉर्ड में सुरक्षित रखना है। इसका लाभ कॉपियों का मूल्यांकन करते मिलेगा। सचिव शैल यादव ने कहा कि लापरवाही करने वाले केंद्रों पर कार्रवाई करेंगे। इसलिए सभी तत्पर रहे। सभी केंद्रों को इस सिस्टम से जोड़ा जा चुका है।’