16.3.17

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से, तैयारियां पूरी: माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव ने जिलों से मांगी जानकारियां , नकल विहीन परीक्षा का दावा, केंद्रों पर पहुंचे प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पूरी तरह से नकल विहीन इम्तिहान कराने के इंतजाम पूरे हो गए हैं। बोर्ड सचिव का दावा है कि सभी जिलों में प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच गई हैं। उन्होंने खुद हर जिले से संपर्क करके तैयारियों का जायजा भी लिया है। इस बार परीक्षा के प्रवेशपत्र ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी
मुहैया कराए गए हैं। 1यूपी बोर्ड की परीक्षा 2017 में वैसे तो नकल रोकने के तमाम दावे किए जा रहे हैं, अफसरों ने सख्त निर्देश भी दिए हैं, सिर्फ नियमों के दम पर नकल रोकना संभव नहीं है। कुछ जिलों के गिने-चुने केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इस संबंध में शासन की ओर से निर्देश जारी न होने से यह कदम चंद स्कूलों से आगे नहीं बढ़ सका। 111413 विद्यालय बने परीक्षा केंद्र यूपी बोर्ड ने इस बार 11413 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया है। हालांकि इस बार करीब साढ़े सात लाख परीक्षार्थी पिछली बार की अपेक्षा घट गए हैं। इसके बाद भी परीक्षा केंद्रों की संख्या में उसके अनुरूप कमी नहीं आई है। इससे स्पष्ट है कि जिला विद्यालय निरीक्षकों ने चहेते स्कूलों को केंद्र बना दिया है। ऐसे में उन स्कूलों में नकल विहीन परीक्षा कराना खासी चुनौती होगी। इस बार 513 राजकीय कालेज, 3692 अशासकीय सहायता प्राप्त कालेज व 6208 वित्तविहीन कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 1कोडिंग से रोकेंगे नकल : परीक्षा में नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस बार भी प्रदेश के 31 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसमें शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बदायूं, संभल, हरदोई, गोंडा, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, आजमगढ़, जौनपुर, इलाहाबाद, कौशांबी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, चित्रकूट, बलिया, देवरिया, भदोही व गाजीपुर शामिल है। इन सभी जिलों की उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग कराई गई है। इससे कापियों की अदला-बदली रुकने की उम्मीद है।बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन कराने की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिलों में कापियां और प्रश्नपत्र भी पहुंच चुके हैं। परीक्षा के दौरान शुचिता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया है।1-शैल यादव, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद