22.4.17

कुलसचिव की अभद्रता से शिक्षकों में रोष

इलाहाबाद : इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान कुलसचिव संजय कुमार पर शिक्षकों के साथ अभद्रता का आरोप लगा है। शिक्षकों का कहना है कि महिला सेवा सदन डिग्री कालेज में
चल रहे मूल्यांकन केंद्र में अंग्रेजी, संस्कृत और रसायन विज्ञान के परीक्षकों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इस मामले को लेकर कुलसचिव को कई बार अवगत कराया गया है। परन्तु कई दिन बीत जाने के बाद भी समस्याओं का निदान नहीं निकल पाया। मूल्यांकन केंद्र पर इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कुलसचिव से मिलकर अपनी बातें रखनी चाही। यहां पर कुलसचिव ने उन्हें मूल्यांकन कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए केंद्र छोड़ने की बात कही। शिक्षक संघ के महामंत्री पंकज पचौरी, उपाध्यक्ष मनोज मिश्र एवं प्रांतीय प्रतिनिधि अर्जिता भट्टाचार्य का आरोप है कि कुलसचिव के अड़ियल रवैये से क्षुब्ध होकर कई शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया। शिक्षकों का कहना है कि केंद्र पर पीने के पानी, कूलर सहित आवश्यक चीजों अभाव है। इस संबध में कुलसचिव संजय कुमार का कहना है कि शिक्षक संघ के सदस्य बिना विजिटिंग रजिस्टर में नाम दर्ज कर वहां पर भाषण देने लगे। उनको समझाने की कोशिश की गई लेकिन माने नहीं।