22.4.17

रसोइयों को मानदेय अब सीधे उनके खाते में देगा मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण: आदेश हुआ जारी

इलाहाबाद : प्रदेश भर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रसोइयों को मानदेय अब सीधे उनके खाते में आएगा। इसका भुगतान हर माह की पहली तारीख को किया जाना है। मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण के निदेशक ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नए सिरे से आदेश जारी किया है। सूबे में करीब तीन लाख से अधिक
रसोईयों को इसका लाभ मिलेगा। शासन स्तर से समय पर मानदेय भुगतान करने के निर्देश दिए जाने के बाद भी उसका अनुपालन नहीं हो रहा था। ऐसे में मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण के निदेशक हेमंत कुमार ने रसोईयों के हित में सख्त पत्र जारी किया है। उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश देते हुए कहा है कि रसोईयों को अब उनके निजी खाते में सीधे मानदेय का भुगतान किया जाए। यह धनराशि हर माह की एक तारीख को उनके खाते में भेज दें। निदेशक ने यह भी लिखा है कि बेसिक शिक्षा के सचिव ने छह जुलाई 2015 को मानदेय का भुगतान कड़ाई से करने और रसोईयों के निजी खाते में धन भेजे जाने को निर्देशित किया था। निदेशक ने बीएसए से सचिव के आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।