10.4.17

योगी सरकार द्वारा चयन प्रक्रिया व नई भर्तियों पर बिना किसी वाजिब कारण रोकना गलत: छात्र-युवा संगठन

योगी सरकार द्वारा चयन प्रक्रिया व नई भर्तियों पर बिना किसी वाजिब कारण अनिश्चितकालीन रोक लगाने के खिलाफ कल से छात्रों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। दरअसल इस छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इस निर्णय पर पुनर्विचार के लिए इलाहाबाद से लेकर लखनऊ तक छात्रों ने योगी कैबिनेट के प्रमुख
मंत्रियों से मिले, उनके द्वारा समुचित आश्वासन भी दिया गया। लेकिन एक तरफ छात्रों को उनके भविष्य के साथ किसी तरह का खिलवाड़ न होने देने का आश्वासन दिया जाता रहा वहीं दूसरी तरफ मीडिया में यह खबर भी प्रकाशित कराई गईं कि समस्त भर्तियों की जांच कराने के बाद ही आयोग व चयन बोर्ड में कामकाज शुरू होगा। इससे प्रतियोगी छात्रों में न सिर्फ योगी सरकार के कामकाज करने के तरीके से निराश हुए बल्कि नाउम्मीद होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया। गौरतलब है कि भाजपा के घोषणा पत्र में 90 दिनों में प्रदेश में खाली समस्त पदों पर विज्ञापन जारी करने की एक महत्वपूर्ण वादा किया गया है। सवाल यह है कि चयन का सारा कामकाज ही अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया गया है तब 90 दिन में इस वादे को योगी सरकार कैसे पूरा करेगी। पहली कैबिनेट की बैठक में भी इस संबंध में कोई घोषणा कर योगी सरकार ने युवओं को निराश किया है और उन्हें सड़क पर आकर आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है। छात्र-युवाओं से अपील है कि कल से(माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड) शुरू हो रहे आंदोलन में शामिल हों और योगी सरकार के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले निर्णय को वापस लेने के लिए बाध्य कर दें।