UPTET 72825 और शिक्षामित्र केस की आज हुई सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई का सार।
[11/17, 11:02 AM] +91 94531 67716: मित्रो नमस्कार,
आज सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रो को stey लगातार करते हुए नयी डेट 22 फरवरी 2017 लगा दी है।
अब सुनवाई 22 फरवरी को होगी।
23 नवम्बर को अब सुनवाई नहीं होगी ।
धन्यवाद।।
माननीय द्वय जज महोदय ने कोर्ट रूम में भारी भीड़ को देखते हुए अगली तारीख 22 फरवरी निर्धारित कर दी और यह कहा गया कि गलती से दोनों मैटर एक में ही टैग हैं फिर भी फरवरी में दोनों की तारीख एक ही है।मुद्दा समझ से परे है तारीख बढ़ती जा रही है लोग सुस्त होते जा रहे हैं कही ऐसा न हो कि कभी सुनवाई हो और बहस के लिए सीनियर ही न हों और AOR से बहस करवाना पड़े।
मित्रो आज जैसे ही बेन्च बैठी बैसे ही माननीय दीपक मिश्रा जी ने कहा कि डेट गलत लग गई है। सारे केस एक साथ टैग हो गए है। जिस पर सुनवाई एक साथ करना सम्भव नही है। इसलिए शिक्षामित्र समायोजन प्रकरण पर सुनबाई के लिये 22 फरबरी की डेट दी जाती है। अब 23 नबम्बर को भी कोई सुनवाई नहीं होगी। समायोजित शिक्षामित्रो के लिये यह सही है। लेकिन असमायोजित साथियों के लिये चिंता का विषय है। अब सभी लोगो को मिलकर उनके मानदेय वृद्धि के प्रयास करने होगे। धन्यवाद
📢
Live Updates_
★ अगली सुनवाई की तारीख 22 फरवरी 2017, सभी अंतरिम आदेशों का होगा पालन।
★ अब तक के सारे अंतरिम आदेश पे कम्प्लायंस रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश
★ करीब 3 से 4 मिनट की हुई सुनवाई और अगली डेट 22 फरवरी 2017 तय
★ टेट मार्कशीट की वैधता सुनवाई की अगली डेट अर्थात 22 फरवरी तक बढ़ा दी
[11/17, 11:02 AM] +91 94531 67716: मित्रो नमस्कार,
आज सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रो को stey लगातार करते हुए नयी डेट 22 फरवरी 2017 लगा दी है।
अब सुनवाई 22 फरवरी को होगी।
23 नवम्बर को अब सुनवाई नहीं होगी ।
धन्यवाद।।
माननीय द्वय जज महोदय ने कोर्ट रूम में भारी भीड़ को देखते हुए अगली तारीख 22 फरवरी निर्धारित कर दी और यह कहा गया कि गलती से दोनों मैटर एक में ही टैग हैं फिर भी फरवरी में दोनों की तारीख एक ही है।मुद्दा समझ से परे है तारीख बढ़ती जा रही है लोग सुस्त होते जा रहे हैं कही ऐसा न हो कि कभी सुनवाई हो और बहस के लिए सीनियर ही न हों और AOR से बहस करवाना पड़े।
मित्रो आज जैसे ही बेन्च बैठी बैसे ही माननीय दीपक मिश्रा जी ने कहा कि डेट गलत लग गई है। सारे केस एक साथ टैग हो गए है। जिस पर सुनवाई एक साथ करना सम्भव नही है। इसलिए शिक्षामित्र समायोजन प्रकरण पर सुनबाई के लिये 22 फरबरी की डेट दी जाती है। अब 23 नबम्बर को भी कोई सुनवाई नहीं होगी। समायोजित शिक्षामित्रो के लिये यह सही है। लेकिन असमायोजित साथियों के लिये चिंता का विषय है। अब सभी लोगो को मिलकर उनके मानदेय वृद्धि के प्रयास करने होगे। धन्यवाद
📢
Live Updates_
★ अगली सुनवाई की तारीख 22 फरवरी 2017, सभी अंतरिम आदेशों का होगा पालन।
★ अब तक के सारे अंतरिम आदेश पे कम्प्लायंस रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश
★ करीब 3 से 4 मिनट की हुई सुनवाई और अगली डेट 22 फरवरी 2017 तय
★ टेट मार्कशीट की वैधता सुनवाई की अगली डेट अर्थात 22 फरवरी तक बढ़ा दी