17.11.16

मातृत्व अवकाश पर बनी सहमति

सभी साथियों को नमस्कार.......
....मातृत्व अवकाश पर बनी सहमति...........
मित्रों आज फिर संगठन के पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने की भरपूर कोशिश किया लेकिन आज भी हमारी मुलाकात मा० मुख्यमंत्री जी से हो नहीं पायी।संगठन भरपूर कोशिश कर रहा है और आगे भी प्रयास करता रहेगा।जो लोग घरों में बैठकर केवल कमेंट करते हैं कि संगठन क्या कर रहा है वो एक दिन भी साथ रहकर देख लें तो शायद किसी के भी उपर कमेंट करना छोड़ देंगे।
उसके बाद हमलोग निदेशक, राज्य परियोजना से मिलने पंहुचे।उनसे मुलाकात में महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश के मुद्दे पर काफी बहस हुई।निदेशक महोदय बार बार शासनादेश में प्रावधान न होने का हवाला दे रहे थे।जब मेरे द्वारा उन्हें यह अवगत कराया गया कि मा०उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कुछ लोगों को मातृत्व अवकाश मिला है और हाईकोर्ट में रिट दाखिल करने में दस से बीस हजार रूपए प्रति महिला का खर्च भी आ रहा है जो इतनी कम मानदेय में बहुत ज्यादा है।तब निदेशक महोदय ने जल्दी ही मातृत्व अवकाश के लिए MHRD से पत्र लिखकर गाइड लाइन मांगने पर सहमत हो गये और गाइड लाइन आते ही आदेश निर्गत करने का वादा किया।इसक लिए संगठन लगातार कोशिश करता रहेगा।
इसके अलावा नये अनुदेशकों सहित जिन जिलों में(33 जिलों को छोडकर) अभी मानदेय के लिए फण्ड नहीं भेजा गया है, वहाँ यदि बैंक का कोई अडचन न आया तो अगले सप्ताह में फण्ड भेज दिया जायेगा।
जनपद फैजाबाद में अभीतक नवीनीकरण न हो पाने के मुद्दे पर निदेशक, राज्य परियोजना और निदेशक,बेसिक शिक्षा ने(दोनों लोग एक ही जगह बैठे थे) कहा कि बहुत जल्द फैजाबाद का नवीनीकरण करा दिया जायेगा।
इसके बाद हम लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री जी तक अपनी बात पंहुचाने और मुलाकात कराने के लिए श्री राम गोविंद चौधरी जी(मा०कैबिनेट मंत्री),श्री आनंद भदौरिया जी(सदस्य विधान परिषद), श्री सुनील सिंह साजन जी(सदस्य विधान परिषद) से मुलाकात करके अपनी बात रखा।सभी माननीयों ने जल्दी ही मुलाकात कराने का भरोसा दिया।आज संगठन की तरफ से मेरे अलावा प्रियंक मिश्रा(प्रदेश उपाध्यक्ष), जितेन्द्र यादव(प्रदेश उपाध्यक्ष),विशाल श्रीवास्तव(प्रदेश सचिव) ने भी दिनभर पूरी कोशिश किया।
मित्रों संगठन अपना काम पूरी ईमानदारी से करने में लगा है।लेकिन आप लोगों का साथ उस स्तर का नहीं मिल पा रहा है जितने की उम्मीद की जा रही है।संगठन ने अनिश्चित कालीन धरने का एलान कर दिया है और इसके सफल होने की पूरी संभावना भी है लेकिन आप सब में वो जुनून पैदा क्यों नहीं हो रहा है।
नौजवान साथियों यह सोचने और समझने का नहीं बल्कि कुछ कर गुजरने का समय है।मैंने अंतिम गेंद पर सिक्स लगाकर मैच जिताते हुए बल्लेबाजों को भी देखा है।
“तो अब भरो हुंकार" ..........29नवंबर-अनिश्चित कालीन धरना...........
---- स्थान-लक्ष्मण मेला मैदान ----
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
भोला नाथ पाण्डेय's photo.
भोला नाथ पाण्डेय's photo.
भोला नाथ पाण्डेय's photo.
भोला नाथ पाण्डेय's photo.