इलाहाबाद। नोटबंदी के कारण बैंकों पर काम का दबाव अधिक होने के कारण अनुदेशक भर्ती की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद ने पहले फीस जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर तय की थी। लेकिन नोटबंदी के कारण बैंकों के बाहर लग रही लंबी कतार और बैंक कर्मियों की व्यवस्तता के कारण अभ्यर्थियों को फीस जमा करने में परेशानी हो रही है। अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा से अपनी परेशानी बताई थी। इसके बाद अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया। चालान भरते हुए आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। फार्म में संशोधन के लिए 28 से 30 नवंबर के बीच अवसर दिया जाएगा।
धन्यवाद
आपका साथी
अरविन्द गुप्ता/दिलीप कुमार
(9450428439)
अनुदेशक संघ श्रावस्ती
(उत्तर प्रदेश)