ट्रेनिंग कराकर नियुक्ति दिलाए जाने की मांग को लेकर 2011-12 बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बुधवार को लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदर्शन किया। इससे पूर्व सभी ने चारबाग से विधान भवन तक सरकार विरोधी मार्च भी निकाला। बीएड टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्य ललित अवस्थी का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मांग पर अभी भी कोई नहीं आया तो वह जल्द ही विधान भवन का घेराव कर जोरदार आन्दोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस दौरान अजय, राजबहादुर, मनोज आदि शामिल रहे।