12.12.16

आज अवकाश के दिन भी होगा साक्षात्कार

स्वास्थ्य विभाग का भी अजब खेल है। विभाग मनमानी में अव्वल है। मुस्लिमों के प्रमुख पर्व ईद मिलादुन्नबी के
दिन भी एनएचएम के तहत संविदा की नियुक्ति का साक्षात्कार करने की तैयारी कर रखा है। खास बात है कि ईद मिलादुन्नबी त्योहार का पर्व सोमवार को है और स्वास्थ्य विभाग नियुक्ति का साक्षात्कार निर्धारित कर रखा है। शासन ने ईद मिलादुन्नबी का अवकाश अब 12 दिसम्बर यानि सोमवार को घोषित किया है। प्रमुख सचिव की ओर से घोषित अवकाश सार्वजनिक अवकाशों की सूची में संशोधन करके किया है। पहले शासन ने अवकाश सार्वजनिक अवकाशों की सूची में ईद मिलादुन्नबी का अवकाश 13 दिसम्बर को निर्धारित कर रखा था। तब भी स्वास्थ्य विभाग ने साक्षात्कार की तिथि 13 दिसम्बर को निर्धारित कर रखी थी। सीएमओ ने कहा कि साक्षात्कार की तिथि पर न आने वालों को मौका नहीं मिलेगा। बताया कि कुल आठ कार्यक्रमों के 89 पदों के लिए 2638 ने आवेदन किया है।

पद, पदों की संख्या और साक्षात्कार की तिथि: सीएमओ डा. मोहिबुल्लाह ने बताया कि साक्षात्कार एनपीसीडीसीएस, मातृ स्वास्थ्य, मानव संसाधन, एसएनसीयू, एनआरसी, आरबीएसके, आयुष मेनस्ट्रीमिंग, एनयूएचएम, एनपीएचसीई, एनटीसीपी और आईडीएसपी कार्यक्रमों के कुल 89 पदों के लिए होगा। बताया कि 12 दिसम्बर को फार्मासिस्ट एलोपैथिक के एक पद, आयुष फार्मासिस्ट के छह पद, हास्पिटल अटेन्डेन्ट के दो पद, सेनेटरी अटेन्डेट के दो पद और सोशल वर्कर के एक पद कुल 12 पद का साक्षात्कार होगा।