बबेरू : शनिवार को एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कस्बे के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रसोई व पढ़ाई के बारे में छात्रओं से पूछतांछ की। राष्ट्रभाषा हंिदूी के कई प्रश्नों का उत्तर छात्रएं नहीं दे सकीं। वहीं छात्रएं तहसील के अधिकारियों का नाम नहीं बता पाईं। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। 1 एसडीएम श्री यादव ने कहा कि यहां एक सैकड़ा छात्रओं को पढ़ाने के लिए आठ शिक्षक हैं। यदि
एक-एक शिक्षक शिक्षण कार्य तन्मयता से करे तो यहां के बच्चे शिक्षा के मामले में कमजोर नहीं रहेंगे। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन वर्मा से कहा कि नैतिक शिक्षा के साथ-साथ महापुरुषों, देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व प्रदेश की जानकारी भी बच्चों को देते रहें। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दोबारा निरीक्षण में आए और शिक्षा में सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक-एक शिक्षक शिक्षण कार्य तन्मयता से करे तो यहां के बच्चे शिक्षा के मामले में कमजोर नहीं रहेंगे। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन वर्मा से कहा कि नैतिक शिक्षा के साथ-साथ महापुरुषों, देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व प्रदेश की जानकारी भी बच्चों को देते रहें। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दोबारा निरीक्षण में आए और शिक्षा में सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।