1.1.17

स्कूल में दबंगों ने छात्रों व शिक्षकों को पीटा, छात्रों व स्कूल स्टाफ की जबरदस्त पिटाई

नववर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को सेंट आरसी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में तीन दर्जन से अधिक युवक लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। उन्होंने छात्रों व स्कूल स्टाफ की जबरदस्त पिटाई कर दी। इसमें आधा दर्जन छात्र घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। घटना से गुस्साए अभिभावकों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। स्कूल के डायरेक्टर ने अज्ञात में तहरीर दी है। 1शनिवार को सत्यम कालोनी स्थित सेंट आरसी साइंटिफिक कान्वेंट स्कूल में नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम चल रहा था। दोपहर लगभग ढाई बजे तीन दर्ज से अधिक युवक लाठी, डंडा, सरिया व बेल्ट लेकर चारदीवारी कूदकर कार्यक्रम में पहुंच गए। उन्होंने छात्रों को पीटना शुरू कर दिया, जिससे चीख-पुकार मच गई। बीच-बचाव में आए विद्यालय के निदेशक यशपाल पंवार व शिक्षक इमरान अली आदि के साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद हत्या करने की धमकी देते हुए
आरोपी फरार हो गए। मारपीट में आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां इंटर के छात्र अंकित निवासी डुंडूखेड़ा, तितरवाड़ा के शिवम और सहपत के निखिल की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसकी जानकारी पर अभिभावकों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में वे स्कूल पहुंच गए। इसके बाद अभिभावकों ने थाने का घेराव कर हमलावरों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की। यशपाल पंवार ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष उमेश रोरिया का कहना है कि घटना की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।1दो छात्रों की कहासुनी से हुई घटना 1निदेशक यशपाल पंवार ने बताया कि कार्यक्रम के बीच 11 बजे विद्यालय में 9वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। हालांकि तब मामला शांत हो गया था। बाद में नौ तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी। निदेशक के अनुसार, हमले की यही वजह है।1सीसीटीवी कैमरे से उठेगा पर्दा 1विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इनकी फुटेज देखने के बाद आरोपियों की पहचान हो जाएगी। थाने में मौजूद अभिभावकों ने भी अफसरों से सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।1निदेशक से मांगी गई थी रंगदारी1कुछ दिन पहले सेंट आरसी स्कूल के निदेशक यशपाल पंवार से बदमाशों ने लाखों रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद उन्हें सुरक्षा भी दी गई थी। तब छात्र खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे। शनिवार को खुली गुंडागर्दी से एक बार फिर विद्यार्थियों में खौफ बन गया है।कैराना में घायल छात्र चोट दिखाते हुए।