1.1.17

बीएसए ने विद्यालय खुलवाकर बच्चों को बांटे बैग, तो इसलिए हुआ था बैग वितरण

लखनऊ : राजधानी में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण जिलाधिकारी ने भले ही आठवीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए हों लेकिन बीएसए ने शनिवार को सभी बेसिक के सभी स्कूल खुलवा दिए। बीएसए ने शिक्षकों को आदेश दिया कि शनिवार को स्कूल खोलकर बैग बांटे।

नहीं बांटे बस्ते तो छुट्टी होगी कैंसल : प्रदेश सरकार की बैग वितरण योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के सभी बच्चों को अभी बैग नहीं मिले हैं। ऐसे में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से शिक्षकों को आदेश दिया कि जो भी शिक्षक बैग नहीं बांटेगा उसकी छुट्टी कैंसल होगी। अपनी विंटर विकेशन बचाने के लिए शिक्षक सुबह ही बीआरसी से बैग लेकर स्कूल पहुंचे।

...तो इसलिए हुआ वितरण
बच्चों को जो बैग दिए गए हैं उस पर अखिलेश यादव की फोटो के साथ ही प्रदेश सरकार का प्रचार लिखा है। अंदेशा जताया जा रहा है कि जनवरी में किसी भी दिन आचार संहिता लग सकती है। इसके बाद बाद बैग बांटने में दिक्कत आ सकती है। इस कारण आनन-फानन में बैग बांट दिए गए। उधर, बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी का कहना है कि बैग आ गए थे इसलिए उन्हें बंटवाना था। स्कूल में पढ़ाई नहीं कराई गई। बच्चों को बैग देकर घर भेज दिया गया है।