..................PAB (2017-18).....................
......अब UP पैब में 27 मार्च को शामिल होगा.....
मित्रों एक संतोषजनक बात यह है कि संगठन के अथक प्रयास से वर्ष 2017 के पैब में अनुदेशकों के मानदेय के लिए रू०-17000/- के प्रस्ताव की फाइनल ड्राफ्टिंग होकर प्रमुख सचिव,बेसिक से एप्रूव्ड हो गयी है।अब संभवत:अगले सप्ताह में मुख्य सचिव,शासन की अध्यक्षता में होने वाली EC की बैठक में रखा जाएगा।
पैब की बैठक में उत्तर प्रदेश पहले 15 मार्च को शामिल होने वाला था लेकिन किसी कारण वश MHRD ने आज दि०-28/02/17 को दोपहर 1.30 बजे परियोजना में मेल करके UP को 27 मार्च को पैब में शामिल होने का निर्देश दिया है।इसलिए अब PAB-2017 में उत्तर प्रदेश 27 मार्च को ही शामिल होगा।संगठन के पदाधिकारी जिम्मेदारी से मानदेय बृद्धि के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और EC की बैठक में पास होते ही संगठन के पदाधिकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कैबिनेट व राज्य मंत्रियों और संबंधित सचिवों से मिलने के लिए राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।संगठन हर संभव प्रयास कर रहा है कि हमलोगों के मानदेय के प्रस्ताव में इस बार या तो बिलकुल कटौती न हो या कम से कम कटौती हो और कोशिश तो अंतिम सांस तक होनी चाहिए।
मित्रों संगठन पर विश्वास बनाए रखिए क्योंकि संगठन के पदाधिकारी मानदेय बृद्धि के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाकर मेहनत कर रहे हैं और गंगा मैया का आशीर्वाद रहा तो इस बार मानदेय निश्चित रूप से सम्मानजनक हो जाएगा।आपलोग उपर वाले से दुआ करिए कि संगठन के पदाधिकारी ऐसा कराने में सफल हो सकें।
------------बिना लड़े कभी हारना मत-------------
.......................जय गंगा मैया.........................
......अब UP पैब में 27 मार्च को शामिल होगा.....
मित्रों एक संतोषजनक बात यह है कि संगठन के अथक प्रयास से वर्ष 2017 के पैब में अनुदेशकों के मानदेय के लिए रू०-17000/- के प्रस्ताव की फाइनल ड्राफ्टिंग होकर प्रमुख सचिव,बेसिक से एप्रूव्ड हो गयी है।अब संभवत:अगले सप्ताह में मुख्य सचिव,शासन की अध्यक्षता में होने वाली EC की बैठक में रखा जाएगा।
पैब की बैठक में उत्तर प्रदेश पहले 15 मार्च को शामिल होने वाला था लेकिन किसी कारण वश MHRD ने आज दि०-28/02/17 को दोपहर 1.30 बजे परियोजना में मेल करके UP को 27 मार्च को पैब में शामिल होने का निर्देश दिया है।इसलिए अब PAB-2017 में उत्तर प्रदेश 27 मार्च को ही शामिल होगा।संगठन के पदाधिकारी जिम्मेदारी से मानदेय बृद्धि के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और EC की बैठक में पास होते ही संगठन के पदाधिकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कैबिनेट व राज्य मंत्रियों और संबंधित सचिवों से मिलने के लिए राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।संगठन हर संभव प्रयास कर रहा है कि हमलोगों के मानदेय के प्रस्ताव में इस बार या तो बिलकुल कटौती न हो या कम से कम कटौती हो और कोशिश तो अंतिम सांस तक होनी चाहिए।
मित्रों संगठन पर विश्वास बनाए रखिए क्योंकि संगठन के पदाधिकारी मानदेय बृद्धि के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाकर मेहनत कर रहे हैं और गंगा मैया का आशीर्वाद रहा तो इस बार मानदेय निश्चित रूप से सम्मानजनक हो जाएगा।आपलोग उपर वाले से दुआ करिए कि संगठन के पदाधिकारी ऐसा कराने में सफल हो सकें।
------------बिना लड़े कभी हारना मत-------------
.......................जय गंगा मैया.........................
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०