2.3.17

पैब-2017 में जाने वाला प्रस्ताव,ध्यान से और पूरा पढ़ें।

सभी साथियों को नमस्कार......
..........(PAB-2017 का प्रस्ताव)...........
मित्रों जैसाकि कल आप सबको यह जानकारी दिया गया था प्रमुख सचिव बेसिक श्री अजय कुमार सिंह जी ने मुख्य सचिव महोदय से मानदेय प्रस्ताव रू०17000/- भेजने की बात कही थी किंतु संगठन इतने पर सहमत नहीं था इसीलिए कल ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल,जिसमें तेजस्वी शुक्ल(प्रदेश अध्यक्ष), मैं भोला नाथ पाण्डेय(प्रदेश महासचिव), प्रियंक मिश्रा(प्रदेश उपाध्यक्ष), नीरज पाण्डेय(प्रदेश प्रवक्ता) शामिल थे, दिन में लगभग 2.30 बजे प्रमुख सचिव महोदय से मिलने उनके आवास गोमती नगर गये(उसके पहले प्रमुख सचिव महोदय जनपद बहराईच के किसी अध्यापक के विकलांगता के मुद्दे पर हुई रिट में व्यक्तिगत पेश होने के लिए हाईकोर्ट गये थे और मुलाकात के लिए 2.00 बजे के बाद ही बुलाया था) लगभग आधे घण्टे तक चली मीटिंग में उन्होंने चाय पानी तो नहीं पूंछा लेकिन पूरी बातों को ध्यान से सुना जरूर।पदाधिकारियों ने विस्तार पूर्वक अपने पक्ष को रखते हुए मानदेय के लिए रू०25000/- का प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया और रू०25000/-के पक्ष में अपना तर्क साक्ष्य सहित रखा भी गया लेकिन उन्होने इतने के लिए असमर्थता जाहिर करते हुए मुख्य सचिव महोदय के कहने पर रू०17000/- करने की बात कही और इस बार इसके आगे के लिए जिद न करने का भी अनुरोध किया।प्रमुख सचिव महोदय ने यह भी बताया कि थोड़ी देर पहले ही नये राज्य परियोजना निदेशक(SPD) के रूप में श्री वेद पति मिश्रा जी(पूर्व जिलाधिकारी फतेहपुर) की नियुक्ति हो गयी है,आपलोग कल उनसे भी मुलाकात कर लीजिए।संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल कल उनसे ज्वाइन करने के बाद औपचारिक मुलाकात करेगा और यदि संभव हो सका तो कल ही अपना पक्ष भी रखा जाएगा।
उसके बाद उपरोक्त प्रतिनिधि मण्डल साम 4.00 बजे मुख्य सचिव महोदय से मिलने एनेक्सी भवन गया। पदाधिकारियों ने उनसे प्रमुख सचिव बेसिक से हुई वार्ता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तो उन्होने कहा कि चुनावी अधिसूचना के कारण ही ऐसा हो रहा है।साथ ही यह भी कहा कि आप लोग अपने प्रयास को MHRD तक बनाए रखें जिससे इस प्रस्ताव में भी कुछ कटौती न होने पाए।मुख्य सचिव महोदय ने अपने निजी सचिव श्री पालीवाल साहब से भारत सरकार में MHRD के सचिव श्री अनिल स्वरूप जी से टेलीफोनिक वार्ता कराने का निर्देश दिया। थोड़ी देर में हम लोगों के सामने ही उनकी वार्तालाप शुरू हुई जिसमें मुख्य सचिव साहब ने उन्हे यह बताया कि अनुदेशकों के मानदेय का प्रस्ताव इसबार रू०17000/-का भेजा जा रहा है।इसे यथासंभव अधिकतम पास करा दें जिससे ये अनुदेशक भी कुछ हद तक सम्मान जनक मानदेय पाने लगें। मुख्य सचिव महोदय ने उन्हें यह भी बताया कि संगठन के दो पदाधिकारी,जिनमें मेरा(भोला नाथ पाण्डेय) और तेजस्वी शुक्ल का नाम नोट कराते हुए कहा कि ये जल्द ही आपसे मिलकर अपना पक्ष भी रखेंगे।श्री अनिल स्वरूप जी ने यथासंभव अधिकतम पास कराने का आश्वासन भी दिया है।संगठन का प्रतिनिधि मण्डल उनसे व मानव संसाधन मंत्री व राज्य मंत्री से मिलने के लिए जल्द ही नई दिल्ली के लिए रवाना होगा।
मुख्य सचिव महोदय को पिछली बार के प्रस्ताव के नामंजूर होने के मुद्दे पर जब यह बताया गया कि राज्य कार्यकारिणी (EC) की बैठक की रिपोर्ट (जो MHRD गयी थी) में इसका स्पष्ट उल्लेख न होने के कारण ही यह नामंजूर हो गया था, तो उन्होंने संभवत:फरवरी के प्रथम सप्ताह में अपनी अध्यक्षता में होने वाली राज्य कार्यकारिणी (EC- Executive committee) की बैठक की रिपोर्ट में इसका स्पष्ट उल्लेख करते हुए इस आशय का स्पष्ट शासनादेश भी भेजने का आश्वासन दिया।
मित्रों संगठन के सही दिशा में किए गये अथक प्रयास के कारण ही मानदेय का प्रस्ताव रू०17000/- का बनकर जाएगा।मैं मानता हूँ कि यह मानदेय हमलोगों के द्वारा लिए जा रहे मेहनत की अपेक्षा बहुत कम है लेकिन यदि संगठन की मेहनत से यह प्रस्ताव भी पूरा पूरा पास हो जाता है तो हम एक सम्मानजनक मानदेय की स्थिति तक पंहुच जाएंगे।
मित्रों संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल बहुत जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना होगा।आपसब संगठन पर विश्वास बनाए रखिए, इसबार प्रस्ताव की पूरी धनराशि रू०17000/- को पास कराने के लिए संगठन अपनी जान लगा देगा।मानदेय में जो भी अंतिम बृद्धि होगी वह संभवत: मार्च-2017 से ही प्राप्त होगी। PAB की प्रक्रिया लम्बी होने के कारण मार्च के बाद मानदेय मिलने में थोड़ा विलम्ब हो सकता है।
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
............जय गंगा मैया.............
आपके संघर्षों के साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
तेजस्वी शुक्ल
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०