2.3.17

नये परियोजना निदेशक श्री वेद पति मिश्रा जी से हुई अनौपचारिक मुलाकात।विभाग में किया गया उनका स्वागत...

सभी साथियों को नमस्कार.....
मित्रों आज राज्य परियोजना निदेशालय में नये परियोजना निदेशक के रूप में श्री वेद पति मिश्रा जी(पूर्व जिलाधिकारी फतेहपुर) ने कार्यभार ग्रहण किया।संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमें तेजस्वी शुक्ल(प्रदेश अध्यक्ष) और भोला नाथ पाण्डेय(प्रदेश महासचिव) शामिल थे, सुबह लगभग 12.30 पर उनसे औपचारिक मुलाकात करने SPO पंहुचे।
लगभग आधे घण्टे की मुलाकात के शुरूआत मे ही SPD साहब ने यह बताया कि वो मूलत: इलाहाबाद के ही रहने वाले है।संगठन की तरफ से उनका बुके देकर स्वागत किया गया।SPD साहब को जब यह बताया गया कि PAB की बैठक होने वाली है और हमलोगों के मानदेय में बृद्धि करके रू०17000/-का प्रस्ताव लेजाने पर प्रमुख सचिव महोदय से सहमति बनी है तो उन्होंने इसमें पूरा सहयोग करने का वादा किया और रू०17000/- का प्रस्ताव MHRD से भी पास कराने का पूरा भरोसा दिलाया। मिश्रा जी काफी सुलझे हुए अधिकारी हैं और अब पूरी उम्मीद हो गयी है कि ये प्रस्ताव की पूरी धनराशि को पास कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
मित्रों कल एक पोस्ट डाली गयी थी जिसमें गलती से मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में होने वाली राज्य कार्यकारिणी (EC- Executive Committee) के बैठक की संभावित तिथि फरवरी के प्रथम सप्ताह में लिख दिया गया था जबकि इसकी संभावित बैठक मार्च के प्रथम सप्ताह में होनी है।कुछ लोग केवल कमियाँ खोजने के चक्कर में राजनीति के निचले स्तर तक चले जाते हैं।
सजग रहें,जागरूक रहें और सुरक्षित रहें।
.............जय गंगा मैया............
आपके संघर्षों के साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०