15.3.17

16 मार्च को शिक्षक और शिक्षामित्र करेंगें चाक डाउन हड़ताल

16 मार्च को शिक्षक करेंगें चाक डाउन हड़ताल
👉पूरे प्रदेश मे बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को सॉतवा वेतन लागू होनें के बाद भी सातवॉ वेतना ना मिलना कितना दुर्भाग्यपूर्ण है।प्रदेश मे शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार क्या जा रहा है।अभी तक साफ्टवेयर तैयार नही हो सका जिससे शिक्षकों को जनवरी का वेतन छठें वेतन के आधार पर दिया गया। साथ ही आश्वासन दिया गया कि
एनआईसी साफ्टवेयर बना रही है अगले महीनें यानि फरवरी का वेतन मार्च मे सॉतवें वेतन मान के आधार पर मिलेगा।लेकिन लापरवाही की हद हो गयी ना तो जिले में वेतन के लिए ग्रान्ट है और ना तो साफ्टवेयर पहुचा शासन में  विभाग के उच्चाधिकारियो को भी संगठन का प्रतिनिधिमंडल कई बार मिलकर समस्या के समाधान के लिए मॉगपत्र सौप दिया है सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है।पूरे प्रदेश के 500000(पॉच लाख)शिक्षक अभी तक सॉतवें वेतन से वंचित है।दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश  कल दिनांक 16 मार्च को विद्यालयों मे "चाक डाउन"हड़ताल करेगें।साथ ही संगठन पूरे प्रदेश के शिक्षको से आह्वान करती है कि 16मार्च को स्कूलो मे चाक ना उठायें और शासन को अपनी ताकत का एहसास करायें।हमें हमारा हक मिलना चाहिए हमें सॉतवॉ वेतन हर हाल में चाहिए तथा शासन तत्काल हर जिले में ग्रान्ट भेजना चाहिए।होली के त्योहार पर शिक्षकों को वेतन ना मिलने से त्योहार को फीका रहा है शिक्षकों के सामनें आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है।सभी शिक्षक साथी चाक डाउन को सफल बनायें।
👉दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपनें अपनें जिलों में 16 मार्च को होनें वाले "चाक डाउन "हड़ताल को सफल बनानें के लिए  लग जायें ा
आपका
अनिल कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष