18.3.17

PAB (प्रोजेक्ट अप्रुवल बोर्ड) प्रस्ताव में कटौती नही होगी.....

पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति जिलाध्यक्ष चंदौली आशीष रघुवंशी के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री मानव संसाधन विकास मंत्रालय श्री महेंद्र नाथ पाण्डेय जी से सकारात्मक मुलाकात हुयी जिसमे मंत्री जी ने पूरा भरोशा दिलाया कि इस बार जा रहे PAB (प्रोजेक्ट अप्रुवल बोर्ड) प्रस्ताव में कटौती नही होगी.....
इसी सम्बन्ध में मंत्री जी ने प्रतिनिधि मण्डल को दिल्ली बुलाया है जल्द ही प्रतिनिधि मण्डल दिल्ली के लिए रवाना होगा....
इस मुलाकात में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अभय पाठक "विकास",
,राहुल सिंह ब्लॉक सकलडीहा,अनुज मिश्रा जिलासचिव,संजय सिंह ब्लॉक महामन्त्री बरहनी,संदीप सिंह ब्लॉक चंदौली का सहयोग अतुलनीय रहा ।।
आशीष रघुवंशी
जिलाध्यक्ष
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति चंदौली