18.3.17

अनुदेशक भर्ती में 31 मार्च तक दो गुना अभ्यर्थियों की सूची का होगा अनुमोदन, आदेश जारी

इलाहाबाद : अनुदेशक भर्ती की काउंसिलिंग के बारे में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि 31 मार्च तक जिला स्तर पर तय पदों के सापेक्ष दो गुना अभ्यर्थियों की सूची का अनुमोदन होना है। बीएसए दो
अप्रैल को जिले के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की विज्ञप्ति जारी करेंगे। यह काउंसिलिंग चार से नौ अप्रैल के बीच होगी। इसकी 12 अप्रैल को चयन सूची तैयार की जाएगी। रिक्त सीटों के लिए 17 से 20 अप्रैल के बीच दूसरी काउंसिलिंग कराई जाएगी। उसकी चयन सूची 23 अप्रैल को जिला चयन समिति से अनुमोदित कराई जाएगी।