चन्दौसी: जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाये जाने हैं, उनमें बिजली, पानी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस बहाने जो परिषदीय विद्यालय बिजली से वंचित हैं, उनमें बिजली की व्यवस्था भी हो जाएगी। विद्यालयों में बिजली के कनेक्शन कराने के लिए धनराशि भी आवंटित कर दी गई है। चुनाव से पहले बिजली के कनेक्शनों का काम पूरा किया जाएगा। एक स्कूल में बिजली के कनेक्शन पर 6955 रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव ने राज्य सरकार को परिषदीय विद्यालयों में विद्युतीकरण की याद दिलाई है। चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाये गए इन स्कूलों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए शासन ने बेसिक शिक्षानिदेशालय को बजट जारी दिया है। स्कूलों में सिर्फ स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए ही रकम मुहैया कराई है, वायरिंग के लिए नहीं। जनपद सम्भल में मतदान केंद्र बने 365 परिषदीय विद्यालयों में बिजली के कनेक्शन किए जाएंगे। कनेक्शनों का काम जिलाधिकारी की देखरेख में किया जाएगा। वायरिंग के लिए अभी धनराशि आवंटित नहीं की गई है। वायरिंग की धनराशि मिलने पर स्कूलों में विद्युतीकरण भी कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों में आपूर्ति किए गए विद्युत उपकरणों की गुणवत्ता की सघन जांच भी की जाएगी। गुणवत्ता खराब पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विद्युतीकरण के लिए जनपद को 25 लाख 38 हजार 575 रुपये आवंटित किए गए हैं।