उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शुक्रवार को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2013 सिलाई और कताई-बुनाई की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। सिलाई के आठ पदों के लिए 40 अभ्यर्थी सफल हैं। वहीं कताई-बुनाई के चार पदों पर 16 अभ्यर्थी पास हुए हैं। प्रशिक्षित स्नातक सिलाई के लिए 630 और कताई-
बुनाई के लिए 299 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इन विषयों के लिए लिखित परीक्षा 25 जनवरी 2015 को हुई।