राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा से कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। अभ्यर्थियों ने मंगलवार को इसके लिए शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया।
उनकी मांग थी कि टीजीटी-पीजीटी परीक्षा की तरह ही इन शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाए ताकि प्रतियोगियों को एक समान अवसर हासिल हो सके।
गौरतलब है कि राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता पद की परीक्षा लोक सेवा आयोग आयोजित करता है जबकि एलडी ग्रेड शिक्षक विभागीय भर्ती के माध्यम से नियुक्त होते हैं। अभ्यर्थियों का तर्क है कि 1990के दशक और आज के समय की एकेडेमिक मेरिट में काफी अंतर है। राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड, दिल्ली आदि राज्यों में यह भर्ती परीक्षा के जरिए होती है, इसलिए उत्तर प्रदेश में भी होनी चाहिए। इस मांग के साथ टीजीटी-पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष रिंकू सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों अभ्यर्थी मंगलवार सुबह शिक्षा निदेशालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए अपर निदेशक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा। उन्होंने जोर दिया कि अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन किया जाना चाहिए जैसा कि प्रवक्ता परीक्षा के लिए किया जा चुका है। अपर निदेशक रमेश कुमार ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लेकर अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि इस बाबत प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। प्रदर्शन में छात्रनेता अजीत यादव, शर्मा गुट के कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह, जितेंद्र यादव, मोहन सिंह, अखिलेश यादव आदि शामिल रहे।
चयन बोर्ड पर प्रदर्शन आज : टीजीटी पीजीटी-2016 की परीक्षा जल्द कराने को लेकर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा बुधवार को चयन बोर्ड पर धरना देगा। मोर्चा के अध्यक्ष पीएन वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। मोर्चा की मांग है कि टीजीटी-पीजीटी परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाए, 2011 की लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जाए और सभी लंबित परिणाम जल्द जारी किए जाएं।