14.12.16

शिक्षक हाजिरी व शैक्षिक गुणवत्ता का होगा आकलन

इलाहाबाद : सरकारी स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों की हाजिरी व बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता का आकलन किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान प्राप्त होने वाली सूचना की रिपोर्ट बीएसए कार्यालय में जमा करानी होगी। परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गाड़ी पटरी से उतरी हुई है। शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। इस संबंध में लगातार बीएसए कार्यालय को ग्रामीण अंचल से शिकायत प्राप्त हो रही है।
शिकायतों की हकीकत की पड़ताल करने के लिए बीएसए ने बीस ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूल निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता की जांच और शिक्षक हाजिरी रजिस्टर की जांच करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया कि दो दिन से अधिक शिक्षक स्कूल से गायब रहते हैं तो उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए। वह कारण बताए कि किन कारणों से स्कूल नहीं आ रहे हैं। जवाब सही नहीं देने वाले शिक्षक के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की संस्तुति की जाए। उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अजरुन सिंह ने बताया कि सरकार पठन पाठन पर फोकस कर रही है। लखनऊ में होने वाली बैठक में उच्च अधिकारियों द्वारा पठन पाठन की रिपोर्ट मांगी जाती है। शैक्षिक गुणवत्ता की जांच करने के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। जिन स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता खराब पाई जाती है। ऐसे स्कूल चिह्न्ति करने को कहा गया है। साथ ही उनकी प्रगति रिपोर्ट की आख्या बीएसए कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है।