हिमाचल प्रदेश के संविदा शिक्षकों के केस की सुनवाई आज 14/12/2016 को दो बजे से होने की पूर्ण सम्भावना थी किंतु बेंच ने
समयाभाव के कारण सुनवाई स्थगित कर दी।
*आज ये केस 51 नंबर पर कोर्ट न० 4 में जस्टिस जे चेलमेश्वर और जस्टिस प्रफुल्ल सी पन्त की कोर्ट में लगा था। केस की अगली सुनवाई की अगली तारीख कॉज़ लिस्ट आने पर सूचित की जायेगी।*समयाभाव के कारण सुनवाई स्थगित कर दी।
*_राममूर्ति शर्मा एन्ड टीम ने केस की पूरी तैयारी की थी किंतु मामला दुर्भाग्य से सुनवाई तक नहीं पहुंच सका। यदि ये मामला यूपी शिक्षामित्रों के समायोजन केस से पहले निस्तारित होता है तो इस सीधा असर यूपी के शिक्षामित्रों पर पड़ेगा।_*
मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप हिमाचल के पैरवीकार राम मूर्ति शर्मा जिन्होंने आजीविका और मान सम्मान की लड़ाई के लिए अपनी खून पसीने की कमाई शिमला हाई कोर्ट में जीत हासिल करने में लगा दी और मात्र 47 लोगों के भरोसे सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे हैं। मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप उत्तर प्रदेश के वर्किंग ग्रुप मेंबरस से राममूर्ति शर्मा अपनी टीम के साथ मुलाक़ात की। मुलाक़ात में केस के संबंध में चर्चा की गई। हिमाचल के इन वीरों को एमएससी ग्रुप उनकी जिजीविषा के लिए सलाम करता है। मिशन की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग और समर्थन दिया जा रहा है।
★आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नहीं।।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट।