नई दिल्ली : देशभर के शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग में केंद्र सरकार ने भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) को अव्वल पाया है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय की ओर से जारी रैंकिंग में इंजीनियरिंग श्रेणी में आइआइटी-मद्रास और प्रबंधन की श्रेणी में आइआइएम-अहमदाबाद को सबसे ऊपर रखा गया है। विभिन्न वजहों से विवाद में रहे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने इस बार देशभर के विश्वविद्यालयों में अपनी स्थिति मजबूत
करते हुए दूसरे स्थान पर जगह बनाई है।1मानव संसाधन विकास मंत्रलय की ओर से तैयार ‘नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क’ (एनआइआरएफ) के तहत विभिन्न श्रेणियों के संस्थानों का शिक्षण, शोध, पेशेवर तरीकों, नतीजों आदि विभिन्न पैमानों पर आकलन किया गया।1 बेंगलुरु स्थित आइआइएससी न सिर्फ विश्वविद्यालयों में शीर्ष पर आया है, बल्कि सभी शैक्षणिक संस्थानों की व्यापक श्रेणी में भी यह सबसे ऊपर है। 1पिछले दिनों आई टीएचई की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में जगह पाने वाला यह अकेला भारतीय संस्थान था। दुनियाभर के छोटे विश्वविद्यालयों की श्रेणी में इसे आठवें स्थान पर रखा गया था। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि जिन संस्थानों की रैंकिंग अच्छी आई है, उन्हें उसी अनुरूप आर्थिक सहायता, स्वायत्तता व अन्य लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे। आर्किटेक्चर, कानून और मेडिकल आदि क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में संस्थानों के सामने नहीं आने से इन श्रेणियों में रैंकिंग नहीं की गई।1देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों की व्यापक श्रेणी में शीर्ष दस में सात आइआइटी ही हैं। इनके अलावा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छठे और बनारस हंिदूू विश्वविद्यालय दसवें स्थान पर रखा गया है। इसी तरह इंजीनियरिंग संस्थानों में पहले से सातवें स्थान तक आइआइटी ही हैं। इनमें सबसे ऊपर मद्रास का, दूसरे पर बंबई का और तीसरे पर खड़गपुर का आइआइटी है। विश्वविद्यालयों की श्रेणी में इस बार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की रैंकिंग में और सुधार हुआ है। पिछले साल यह देशभर के विश्वविद्यालयों में तीसरे पायदान पर था, इस बार यह दूसरे पर है।1कॉलेजों में दिल्ली के मिरांडा हाउस को पहले स्थान पर, चेन्नई के लोयाला कॉलेज को दूसरे और दिल्ली के ही श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को तीसरे स्थान पर रखा गया है।1 फार्मेसी श्रेणी में दिल्ली के जामिया हमदर्द को पहले स्थान पर, पंजाब के मोहाली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च को दूसरे स्थान पर और यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस, चंडीगढ़ को तीसरे स्थान पर रखा गया है।1आइआइटी कानपुर के साथ बीएचयू भी अपने-अपने वर्ग में ऊपर1उत्तर प्रदेश के संस्थानों ने भी इस रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है। आइआइटी कानपुर को इंजीनियरिंग संस्थानों में पांचवें स्थान पर रखा गया है, जबकि सभी शैक्षणिक संस्थानों की व्यापक श्रेणी में यह सातवें पायदान पर है। इसी तरह बनारस हंिदूू विश्वविद्यालय देशभर के विश्वविद्यालयों में तीसरे स्थान पर और सभी शैक्षणिक संस्थानों में दसवें स्थान पर है। 1आइआइटी रुड़की इंजीनियरिंग संस्थानों में छठे और सभी शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणी में नौवें स्थान पर है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 11वें स्थान पर रखा गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय विश्वविद्यालयों की श्रेणी में आठवें नंबर पर है।
करते हुए दूसरे स्थान पर जगह बनाई है।1मानव संसाधन विकास मंत्रलय की ओर से तैयार ‘नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क’ (एनआइआरएफ) के तहत विभिन्न श्रेणियों के संस्थानों का शिक्षण, शोध, पेशेवर तरीकों, नतीजों आदि विभिन्न पैमानों पर आकलन किया गया।1 बेंगलुरु स्थित आइआइएससी न सिर्फ विश्वविद्यालयों में शीर्ष पर आया है, बल्कि सभी शैक्षणिक संस्थानों की व्यापक श्रेणी में भी यह सबसे ऊपर है। 1पिछले दिनों आई टीएचई की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में जगह पाने वाला यह अकेला भारतीय संस्थान था। दुनियाभर के छोटे विश्वविद्यालयों की श्रेणी में इसे आठवें स्थान पर रखा गया था। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि जिन संस्थानों की रैंकिंग अच्छी आई है, उन्हें उसी अनुरूप आर्थिक सहायता, स्वायत्तता व अन्य लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे। आर्किटेक्चर, कानून और मेडिकल आदि क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में संस्थानों के सामने नहीं आने से इन श्रेणियों में रैंकिंग नहीं की गई।1देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों की व्यापक श्रेणी में शीर्ष दस में सात आइआइटी ही हैं। इनके अलावा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छठे और बनारस हंिदूू विश्वविद्यालय दसवें स्थान पर रखा गया है। इसी तरह इंजीनियरिंग संस्थानों में पहले से सातवें स्थान तक आइआइटी ही हैं। इनमें सबसे ऊपर मद्रास का, दूसरे पर बंबई का और तीसरे पर खड़गपुर का आइआइटी है। विश्वविद्यालयों की श्रेणी में इस बार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की रैंकिंग में और सुधार हुआ है। पिछले साल यह देशभर के विश्वविद्यालयों में तीसरे पायदान पर था, इस बार यह दूसरे पर है।1कॉलेजों में दिल्ली के मिरांडा हाउस को पहले स्थान पर, चेन्नई के लोयाला कॉलेज को दूसरे और दिल्ली के ही श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को तीसरे स्थान पर रखा गया है।1 फार्मेसी श्रेणी में दिल्ली के जामिया हमदर्द को पहले स्थान पर, पंजाब के मोहाली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च को दूसरे स्थान पर और यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस, चंडीगढ़ को तीसरे स्थान पर रखा गया है।1आइआइटी कानपुर के साथ बीएचयू भी अपने-अपने वर्ग में ऊपर1उत्तर प्रदेश के संस्थानों ने भी इस रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है। आइआइटी कानपुर को इंजीनियरिंग संस्थानों में पांचवें स्थान पर रखा गया है, जबकि सभी शैक्षणिक संस्थानों की व्यापक श्रेणी में यह सातवें पायदान पर है। इसी तरह बनारस हंिदूू विश्वविद्यालय देशभर के विश्वविद्यालयों में तीसरे स्थान पर और सभी शैक्षणिक संस्थानों में दसवें स्थान पर है। 1आइआइटी रुड़की इंजीनियरिंग संस्थानों में छठे और सभी शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणी में नौवें स्थान पर है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 11वें स्थान पर रखा गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय विश्वविद्यालयों की श्रेणी में आठवें नंबर पर है।