18.8.17

शिक्षामित्रों का सत्याग्रह, पहले ही दिन किया बवाल

शिक्षामित्रों का सत्याग्रह, पहले ही दिन किया बवाल: जुलूस निकाला, बीएसए कार्यालय में घुसने का किया प्रयास

पीलीभीत : सहायक अध्यापक पद पर वापसी किए जाने की मांग को लेकर संयुक्त समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र संघर्ष समिति से जुड़े शिक्षामित्रों ने टनकपुर हाईवे पर जुलूस निकाल कर विरोध जताया। बीएसए दफ्तर में पहुंचने के बाद जुलूस सत्याग्रह में तब्दील हो गया। मांगों के समर्थन में शिक्षामित्रों ने नारेबाजी की। 1शहर के नेहरू ऊर्जा उद्यान में जिलेभर के शिक्षामित्र एकत्र हुए। संयुक्त समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षामित्रों ने जुलूस निकाल कर ताकत का अहसास कराया। जुलूस की शक्ल में सभी शिक्षामित्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर शिक्षामित्रों ने सत्याग्रह शुरू कर दिया। शिक्षामित्रों के हाथों में स्लोगन लिखी पट्टिकाएं थी। मांग की गई कि अध्यादेश लाकर सम्मान सहित सहायक अध्यापक पद पर वापसी की जाए। इसके अलावा कोई अन्य तरीका मंजूर नहीं होगा। शिक्षामित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तीर्थदेव शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया है। सरकार मनमानी पर उतारू है। ऐसे में शिक्षामित्र संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। जिलाध्यक्ष हरीओम पांडेय ने बताया कि 21 अगस्त से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पर शिक्षामित्र अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। दो दिन तक सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। धरने पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। धरना में धर्मश्री, दिलनवाज खां, अमरदीप, नरेंद्रपाल सिंह, वीर सिंह गंगवार आदि ने विचार रखे। इस मौके पर वेदपाल सिंह, ओम गिरि, जसपाल सिंह, अफजल खां, आदर्श पटेल, सोमपाल सिंह, अमित पांडेय, शांति ध्यानी, रजिया सुल्तान, जया गंगवार, आदर्श कुमारी, विमला देवी, कमला गंगवार, महेश्वर देवी, नोखेलाल, हरीश शर्मा, राजपाल, राज पटेल, पंकज अग्निहोत्री, सुमन वर्मा, ज्ञानेंद्र भोजपाल आदि मौजूद रहे। 1बीएसए दफतर में हंगामा करते शिक्षामित्र। बीएसए कार्यालय पर धरना प्र्दशन करते शिक्षामित्र ’ जागरणबीएसए दफतर पर तैनात फोर्स ’ जागरण’>>शहर के नेहरू ऊर्जा उद्यान में जिलेभर के शिक्षामित्र एकत्र हुए1’>>जमकर की नारेबाजी, सरकार पर मनमानी करने का आरोपशिक्षामित्रों ने बीएसए से की अभद्रता1जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षामित्र संघ का सत्याग्रह चल रहा है। सत्याग्रह के दौरान शिक्षामित्र और बीएसए से कुछ बातों को लेकर जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान शिक्षामित्रों ने बीएसए से जमकर अभद्रता की।