18.8.17

RTE एक्ट के सेक्शन 4 में संसोधन से अब कोई फायदा नहीं

RTE एक्ट के सेक्शन 4 में संसोधन से अब कोई फायदा नही।
ये संसोधन फैसले के पूर्व हो जाता तो लाभ मिल जाता।
रही बात इसमे संसोधन संसद तब कर सकती है जब पर्याप्त मात्रा में किसी राज्य में भर्ती के लिए पात्र लोग मौजूद न हो,जबकि यू पी में BTC+TET के पर्याप्त अभ्यर्थी मौजूद हैं।
इसलिए मन से ये सारे भ्रम निकाल दें।
अब सहायक अध्यापक बनने का आसान रास्ता टेट पास कर सरकार से अधिकतम वेटेज प्राप्त करना है।
जब तक नियमित न हो जाये तब समान कार्य-समान वेतन की तर्ज़ पर मानदेय (11 माह 29 दिन) लिया जाए। जैसा कि आश्रम पद्धति स्कूल्स में लागू भी है।

✍🏼 *KRISHNA DWIVEDI*