21.4.17

खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में की जांच, महीनों से गायब चल रहे शिक्षकों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में की जांच, महीनों से गायब चल रहे शिक्षकों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

पीलीभीत : अमरिया ब्लाक क्षेत्र के दो प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के गैर हाजिर मामले की जांच पड़ताल की गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों विद्यालयों में पहुंचकर हेडमास्टर और प्रधान से पूछताछ की। हाजिरी रजिस्टर की फोटो प्रति ली। 1अमरिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भगा मोहम्मदगंज के सहायक अध्यापक लालाराम वर्मा के तीन महीने और प्राथमिक विद्यालय भिकारीपुर के सहायक अध्यापक दुर्गा प्रसाद के एक माह से गैर हाजिर रहने की ग्रामीणों ने बीएसए से शिकायत की थी। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायन ने प्राथमिक विद्यालय भगा मोहम्मदगंज पहुंचकर पूछताछ की और उपस्थिति रजिस्टर की फोटो प्रति ली। इस दौरान हेडमास्टर मुजीब अहमद, लालाराम वर्मा, सलीम अहमद से भी पूछताछ की। प्रधान कमला देवी से भी जानकारी ली। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय भिकारीपुर पहुंचे, जहां पर सहायक अध्यापक भुवनेश्वरी देवी, फकीरेलाल, निकहत जहां और बच्चों से पूछा। उपस्थिति रजिस्टर की फोटो कापी ली।