21.4.17

बीआरसी से चार सह समन्वयक किए गए रिलीव:पीलीभीत

बरखेड़ा (पीलीभीत) : ब्लाक संसाधन केंद्र पर तैनाती चार सह समन्वयकों को मूल विद्यालयों के लिए रिलीव कर दिया गया। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। फर्नीचर कक्ष में जरूरी कागज मामले में 21 अप्रैल को
सह समन्वयक से पूछताछ की जाएगी। 1सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक ब्लाक संसाधन केंद्रों पर हंिदूी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विषय, विज्ञान आदि विषयों के सह समन्वयक तैनात किए गए थे। ब्लाक संसाधन केंद्रों पर तैनात सह समन्वयकों का छह साल का कार्यकाल पूरा हो गया। सर्व शिक्षा अभियान से आदेश आने के बाद हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई। ब्लाक ससाधन केंद्र बरखेड़ा पर तैनात सह समन्वयक बुद्धसेन भारती, महेंद्र प्रताप सिंह, शिवओम मिश्र, रामरतन लाल को मूल विद्यालयों में रिलीव कर दिया गया है। अब ये सभी सह समनवयक सहायक अध्यापक के रूप में शिक्षण कार्य करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी डीएल राणा ने बताया कि चारों सह समन्वयकों को रिलीव कर दिया गया है। 1बीआरसी के फर्नीचर कक्ष में कुछ कागज रखे हुए थे, जो नहीं दिखाई दिए। पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर सह समन्वयक को फोन करके बुलाया गया। आने में असमर्थता व्यक्त की। इस पर 21 अप्रैल को पूछताछ की जाएगी।