21.4.17

परिषदीय स्कूलों में रिक्त पदो पर शीघ्र शुरू हो पदोन्नति, शिक्षकों ने एकजुट होकर BSA को सौंपा ज्ञापन

बांदा : यूनाईटेड टीचर्स एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर मांगों को उठाया। जिसमें कहा गया है कि जो भी पद रिक्त हैं उन पर शीघ्र पदोन्नति प्रक्रिया शुरू कराई जाए। विशेष परिस्थिति पर अध्यापकों का स्थानान्तरण/समायोजन शुरू हो। 1गुरुवार को यूनाईटेड टीचर्स एसोसिएशन से जुड़े शिक्षकों ने अपना ज्ञापन बीएसए को सौंपा। जिसमें
चार सूत्रीय मांगों को रखा गया है और शीघ्र उनके निस्तारण की मांग की गई है। अध्यक्ष जयनारायन श्रीवास के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जिन नवनियुक्त अध्यापकों के सत्यापन अपूर्ण हों उनका सत्यापन पारदर्शी तरीके से पूरा हो।1 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों का वेतन अवशेष (एरियर) का सामूहिक रूप से भुगतान हो। जो पद खाली हैं उन पर पदोन्नति प्रक्रिया शुरू कराई जाए एवं विशेष परिस्थिति पर स्थानान्तरण/समायोजन शुरू हो। इस दौरान महामंत्री निरंजन चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, महेश गर्ग, राहुल त्रिपाठी, सुनील वर्मा, दयानिधान, सुनीलदत्त, अनुराग आदि मौजूद रहे।मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते यूनाइटेड टीचर एसोसियेशन के पदाधिकारी